जनआशीर्वाद यात्रा को जवाब देगी जनता -दिग्विजय सिंह
आज अपने यात्रा पर उज्जैन आये कांग्रेस क दिगज नेता दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा की जिसमे उन्होंने कहा की आप सभी को जय महाकाल मध्य प्रदेश में पिछले 20 साल की सरकार केवल 15 महीने छोड़कर किसी वर्ग के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया जाती जनजाति की जमीने चीन ली उन पर अत्याचार किया उनके पाटे कैंसिल कर दिए जंगल की जमीन पर जो अधिकार था आदिवासियों का उसको जो पट्टे मिलने थे उसने उन्होंने अधिकांश लोगों के पत्ते कैंसिल कर दिए व्यापारियों को लुटा चंदा वसूली की और जीएसटी के नाम पर परेशान किया व्यापारियों को किसानों का कर्ज माफ करने का हमने निर्णय लिया माफ भी हुए 27 लाख लोगों के किसानों के कर्ज माफ हुए 1 लाख तक के हमारा वादा 2 लाख तक का था 2 लाख तक कर देते लेकिन उसके पहले उन्होंने सरकार गिरा दी तो किसानों के साथ भी नुकसान किया उनका भला भी नहीं किया आदिवासियों के अनुसूचित जाति के भाइयों बहनों के बच्चों के बैकलॉग खाली पड़ा हुआ है डेढ़ लाख नोकरिया नहीं मिली जो छात्रवती मिल सकती थी वो नहीं मिली ३ साल से पिछड़ावर्ग आरक्षण को पूरा नहीं कर पाए हमको मिल सकती थी पिछड़ावर्ग आरक्षण का हमने कर दिया था कोनसा वर्ग उनको आशीर्वाद दे जब लोगों को परेशान कर रहे हो इसलिए भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा फ्लॉप लोगों में गुस्सा है लोग दंड देने के लिए बैठे हुए हैं इनको काली कमाई का गुरूर है कि मैं खरीद लेंगे जो बिकने वाले थे सब बिक गए अब कोई बिकने वला नहीं है
सवाल कैलाश विजय वर्गीय और एम् के मन में मोदी पर जवाब
ये घबराहट का प्रमाण है सूचक है मोदी जी घबराये है अमित शाह घबराये है और मेने आज मेरे कुछ लोगों ने फोन किया कि वह प्रयोग जो गुजरात में किया था वो जिसमे सबके टिकिट कट गए थे वो यहां भी हो सकता है सारे मिनिस्टर मुख्यमंत्री से लेकर जितने मंत्री हैं सबके टिकट भी कट सकते हैं भाजपा के लेकिन क्या होता है जनता मन बन चुकी है कांग्रेस के पक्ष में लहर है कितने वह लोग कर ले अब लाडली बहन याद आ रही है १९ साल बाद आपको लाड़ली बहना आपको याद आरही हैतब तक क्या करते रहे लाड़ली बहना के पतियोप के बच्चों के बिजली के बिल की वसूली की कुड़की की तब मामा जी को अपनी भांजियों पर दया नहीं आई अपनी बहनों की जीजाजी पर दया नहीं आई उनको जेल भेज दिया यह फर्जी जो है ना मैं तुम्हारा मामा मैं में तुम्हारा भैया यह सब नाटक नौटंकी है यह सब नाटक नौटंकी है इन्होंने ना भाई की मदद की ना बहन की मदद की
मना कर दे,मोदी जी निर्णय करेंगे (कैलाश जी पर जवाब दिया की उन्हें जबरन चुनाव लड़ाया जा रहा है
लोगो ने मन बना लिया है जो लोगो को धोखा देते है वह धोखा देने वालों के साथ वही व्यवहार करेंगे
ऐसी वीभत्स घटनाओं में शक्ति से कार्रवाई होना चाहिए (उज्जैन की घटना पर बोले
हमारे पास उम्मीदवारों की कमी नहीं है (क्या आप चुनाव लड़ेंगे
बहुत अच्छा किया (सवाल जीतू पटवारी ने सबको कसम दिलाई महाकाल की )
और शत-शास्त्र मिलनी चाहिए हमारे पास उम्मीदवारों कमी नहीं है.. बहोत अछा किया