माधव साइंस कॉलेज में छात्र ने छात्रा पर कमेंट किया
शासकीय माधव साइंस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ एबीवीपी के एक छात्र द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर जमकर हंगामा हुआ। कुछ ही देर में एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र कॉलेज पहुंच गए। सूचना के बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था। एक छात्रा ने कुछ लोगों के खिलाफ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को शिकायत की थी। मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
देवासरोड़ पर शासकीय साइंस कॉलेज में अध्ययन करने वाली बीएससी तृतीय वर्ष की एक छात्रा के साथ छात्र द्वारा कमेंट्स करने पर कहासुनी हुई थी। कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ा कि एबीवीपी और एनएसयूआई से जुड़े छात्र और पदाधिकारी भी कॉलेज पहुंच गए। दोनों पक्षों के आने से नारेबाजी शुरू हो गई। इस दौरान कुछ देर हंगामा भी हुआ। पूरा मामला कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से अभद्र व्यवहार करने से उपजा था। कारण था कि जिस छात्र ने छात्रा पर कमेंट्स किए थे, वह छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़ा है। हंगामा बढ़ने के बाद प्रभारी प्राचार्य ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद माधवनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
करीब दो घंटे चले हंगामे के बाद छात्रा ने प्रभारी प्राचार्य डॉ हरिशंकर द्विवेदी को कुछ लोगों की शिकायत की थी। प्राचार्य डॉ द्विवेदी ने कहा कि कॉलेज में गणेश जी की आरती हो रही थी। इसी दौरान किसी लड़की पर लड़के के कमेंट्स करने से विवाद की शुरुआत हो गई। कुछ ही देर में सौ से अधिक छात्र दोनों ओर से एकत्रित हो गए थे। इसलिए पुलिस को बुलाया गया था। मामले में पुलिस ने समझाईश दी है। किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं हुई है।