top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला बनाती थी रुपये का दबाव, परेशान प्रेमी ने दराती से किए आठ वार, फिर चंबल नदी में फेंका शव

महिला बनाती थी रुपये का दबाव, परेशान प्रेमी ने दराती से किए आठ वार, फिर चंबल नदी में फेंका शव


चंबल नदी में बोरे में मिले महिला के शव के मामले की पुलिस ने गुत्थी सुलझा दी है। मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। महिला प्रेमी पर पैसे के लिए दबाव बना रही थी। परेशान प्रेमी ने खेत पर महिला को ले जाकर दराते से हत्या कर दी। उसके बाद रकम निकालकर शव को बोरे में भरकर चंबल नदी में फेंका था।21 सितंबर की शाम 6 बजे जूना नागदा पर चंबल नदी किनारे बोरे में महिला का शव मिला था। उसकी पहचान पाल्याकलां गांव निवासी वरदीबाई के रूप में हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, इसमें प्रेमी रतन गुर्जर निवासी गांव खुरमुड़ी को शंका के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। शनिवार की रात सख्ती करने पर रतन ने महिला की हत्या करना स्वीकार किया।

Leave a reply