top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में आठ माह में 1.35 अरब रुपये की आय

महाकाल मंदिर में आठ माह में 1.35 अरब रुपये की आय


श्री महाकाल महालोक बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या रिकार्ड तोड़ रही है। श्रावण-भादो मास में देश विदेश से तीन करोड़ से अधिक भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। भक्तों की संख्या बढ़ी तो दान का आंकड़ा भी उच्च स्तर पर पहुंच गया है।प्रशासन के अनुसार बीते आठ माह में विभिन्न स्रोतों से समिति को 1.35 अरब रुपये का दान प्राप्त हुआ है। समिति को यह राशि शीघ्र दर्शन टिकट की बिक्री, भस्म आरती की सशुल्क बुकिंग, भेंट पेटी में आए दान तथा मंदिर में होने वाले अभिषेक पूजन व श्रृंगार की बुकिंग तथा लड्डू प्रसाद के विक्रय से हुई है।मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि दान के साथ खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले मंदिर का क्षेत्रफल 2.82 हेक्टेयर का था, जो अब बढ़कर 47 हेक्टेयर का हो गया है। इसके रख रखाव व श्रद्धालुओं की सुविधा पर करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है। इस आय में लड्डू प्रसाद के विक्रय की राशि भी शामिल है। इसमें आय से ज्यादा खर्च होता है।

Leave a reply