लिव इन पार्टनर व दो बच्चों की हत्या कर लगा ली थी फांसी, पुलिस ने कहा- मृतक के खिलाफ दर्ज करेंगे FIR
जानकीनगर में रहने वाले युवक ने लिव इन पार्टनर व उसके दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शुक्रवार को चारों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। दाहोद से आए मृत युवक के भाई ने चारों शवों का अंतिम संस्कार किया।जानकीनगर निवासी मनोज पुत्र जगदीश राठौर (40) ने बुधवार रात को लिव इन पार्टनर ममता (35) और ममता का (12) का पुत्र लक्की व पुत्री कनक (6) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसके बाद मनोज ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मकान मालिक आशाराम, दोस्त गोलू व जीतू ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया था, नहीं खुलने पर तीनों ने मिलकर दरवाजा खोला और अंदर गए तो शव मिले थे।
भाई ने किया अंतिम संस्कार
पुलिस ने शुक्रवार को चारों शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। पीएम रिपोर्ट में भी ममता व उसके पुत्र लक्की व कनक की गला घोंटकर हत्या किया जाना सामने आया है। मनोज की मौत फांसी लगाने से हुई है। भाई की मौत की जानकारी मिलने पर मृतक मनोज का भाई महेंद्र राठौर गुजरात के दाहोद से उज्जैन आया है। शुक्रवार महेंद्र ने ही चारों के शवों का अंतिम संस्कार किया है।
मृतक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
पुलिस का कहना है कि मामले में पीएम रिपोर्ट के आधार पर तथा दरवाजा खोलने वाले तीनों लोगों के बयान के आधार पर मृतक मनोज के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा मनोज की मौत के मामले में मर्ग कायम होगा।