एक माह की हड़ताल समाप्त होने के बाद मंडी में बिकी 4500 बोरी सोयाबीन, 4547 रुपये क्विंटल तक मिला भाव
करीब एक माह की हड़ताल समाप्त होने बाद शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में सोयाबीन का श्रीगणेश हुआ। नीलामी में करीब 4500 बोरी सोयाबीन बिकी। इसमें करीब 1500 बोरी पोला सोना नया था, जो ऊंचे में 4547 रुपये क्विंटल बिका। हालांकि अंतरराष्ट्रीय व्यापार कमजोर होने से सोयाबीन के भाव में मंदी बनी हुई है। अर्ली वैरायटी की सोयाबीन तैयार है, लेकिन मंडियो में व्यापारियों की हड़ताल के चलते किसानों के गोदामों में रखी थी। आने वाले दिनों में मंडी में सोयाबीन की आवक बढ़ने लगेगी।हड़ताल के कारण बीते एक माह से गेहूं में किल्लत महसूस की जा रही थी। शुक्रवार को मंडी नीलामी में गेहूं के भाव 100 रुपये क्विंटल तेजी के साथ खुले। पोषक गेहूं 2500, लोकवन 2900 रुपये क्विंटल बिकने लगा है। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार जिले में पर्याप्त वर्षा होने से गेहूं की बोवनी का रकबा बढ़ेगा। चमक वाले गेहूं की मांग जोरदार रहने से भाव में तेजी जारी रहेगी। डालर चने में भी भाव 15 हजार रुपये क्विंटल तक पहुंच गए हैं।