अमृत सरोवर योजना के परिणाम, 94 नए तालाबों में जमा हुआ बारिश का 10 लाख क्यूबिक मीटर पानी
उज्जैन। पानी की बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा डेढ़ साल पहले शुरू की अमृत सरोवर योजना के सफल परिणाम अब सामने दिखाई देने लगे हैं। उज्जैन जिले के विभिन्न 94 गांव में बनाए 10 हजार क्यूबिक मीटर क्षमता के तालाबों में बरसात का लगभग 10 लाख क्यूबिक मीटर पानी एकत्र हो गया है। इतना पानी कि शीतकाल में आसपास के किसान इससे न केवल अपने खेत सींच पाएंगे, बल्कि पशुओं को पिला भी पाएंगे।गौरतलब है कि रहे कि इस वर्ष गंभीर जलाशय और उंडासा तालाब को भी खोदकर गहरा किया था। विलुप्त हो चुकी क्षिप्रा नदी की सहायक चंद्रभागा नदी को पुनजीर्वित किया था। इस वर्ष बारिश औसत 906 मिलीमीटर की तुलना में 923 मिलीमीटर हुई है। वहीं इन सब स्थितियों में भूमिगत जल स्तर में भी सुधार आएगा। प्रबुद्धजनों का कहना है कि ये सरकार और समाज के संयुक्त प्रयास से ही संभव हुआ है।मालूम हो कि पानी की बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य दिया था। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रख हर जिले को लक्ष्य बढ़ाकर दिया था।उज्जैन जिले को 100 सरोवर बनाने का लक्ष्य मिला था, जिसके बाद 96 का निर्माण शुरू हुआ और पिछले माह तक 94 गांवों में अमृत सरोवर बना लिए गए हैं।