top header advertisement
Home - उज्जैन << 25 सितंबर को डोल ग्यारस पर निकलेगी कालभैरव की सवारी

25 सितंबर को डोल ग्यारस पर निकलेगी कालभैरव की सवारी


उज्जैन। 
25 सितंबर को डोल ग्यारस पर्व के अवसर पर प्रसिद्ध कालभैरव की उज्जैन में सवारी निकलेगी। सवारी के लिए मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई है। परंपरा अनुसार शाम 4 बजे मंदिर से सवारी निकलना शुरू होगी। पहले कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा भगवान श्री कालभैरव का पूजन-अर्चन किया जाएगा। 
सवारी भैरवगढ़ का भ्रमण करने के लिए मंदिर से रवाना होगी। कालभैरव मंदिर के पुजारी सदाशिव चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में फूलों की सजावट की जा रही है। वहीं रंगीन विद्युत रोशनी से भी मंदिर सजेगा। भगवान श्री कालभैरव का आकर्षक शृंगार किया जाएगा व 56 भोग लगेगा। सवारी में भगवान कालभैरव पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। सवारी में बैंड, ढोल, ध्वज, घोड़े, बग्घी व झांकी आदि शामिल रहेंगे। भैरवगढ़ में भ्रमण करते हुए सवारी सिद्धवट पहुंचेगी जहां आरती-पूजा की जाएगी। इसके पश्चात पुन: सवारी रात में मंदिर पहुंचकर समाप्त में होगी। 

Leave a reply