top header advertisement
Home - उज्जैन << पहली बार किसी गणेश पंडाल की झांकी में चंद्रयान 3 से लेकर इसरो की झांकिया देखने को मिल रही

पहली बार किसी गणेश पंडाल की झांकी में चंद्रयान 3 से लेकर इसरो की झांकिया देखने को मिल रही


उज्जैन में पहली बार किसी गणेश पंडाल की झांकी में चंद्रयान 3 से लेकर इसरो की झांकिया देखने को मिल रही है ये अपने आप में पहली बार किसी गणेश पंडाल में हुआ है माँ ज्ञानेश्वरी सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति  उज्जैन द्वारा हर साल गणेश पांडाल लगाया जाता है जिसमे वे सालो से  अलग अलग झांकिया लगाते है वे भी बिना किसी राजनितिक सहयोग के समिति अध्यक्ष मुकेश राव के उदेश्य समाज में एकता स्थापित करना एवं परम्परा एवं संस्कृति को बढ़ावा देना है इस बार की झांकी में बच्चो को विज्ञानं के प्रति जागरूक करने के लिए इसरो के प्रोजेक्ट को झांकियो में दर्शाया गया है जिसमे चंद्रयान और विक्रम लेंडर के साथ उनके जाने तक की कहानी को उकेरा गया है जिसे देखने शहर की भीड़ उमड़ रही है 

Leave a reply