खेलों को समर्पित रहे खेल व्यक्तित्व पंडित देवीचंद शर्मा उस्ताद की स्मृति में प्रथम 3 ऑन 3 इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता
खेलों को समर्पित रहे खेल व्यक्तित्व पंडित देवीचंद शर्मा उस्ताद की स्मृति में प्रथम 3 ऑन 3 इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 से 24 सितंबर 2023 तक बास्केटबॉल एरिना महानंदा नगर पर हो रहा है उक्त जानकारी देते हुए संगठन की सचिव ऋतु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सोनू गहलोत, पूर्व सभापति नगर निगम श्री प्रकाश रघुवंशी ,समाजसेवी श्री गिरीश जायसवाल, लायंस क्लब उज्जैन श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ,वरिष्ठ पार्षद नगर निगम श्री प्रेम सिंह यादव ,मध्य प्रदेश बॉडीबिल्डिंग संगठन श्री शैलेंद्र व्यास ,स्वामी मुस्कुरा के के आतिथ्य में संपन्न हुआ ,उज्जैन में 3आन 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता प्रथम बार हो रही है ,जिसमें उज्जैन शहर के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, ,40 टीम बालक/बालिकाओं की इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। अतिथियों का स्वागत श्री अतुल शर्मा, श्री शैलेश मिश्रा, कल्पना मिश्रा ,प्रगति जैन, समीक्षा भदोरिया ,पलक श्रीवास्तव, आदि के द्वारा किया गया स्वागत भाषण व प्रतियोगिता की संपूर्ण जानकारी सचिव ऋतु शर्मा के द्वारा प्रदान की गई। संगठन की अध्यक्ष ज्योति शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के पश्चात आज के मैच प्रारंभ किए गए।।