कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर कार्य आरंभ किया जाए: महापौर
उज्जैन: एमआर 5 रोड पर बने कचरा ट्रांसफर स्टेशन को चालू किया जाना चाहिए ताकि स्वच्छता से संबंधित की जा रही कार्रवाई को गति मिल सके।
यह निर्देश निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिए हैं। मंगलवार को ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए महापौर ने कहा कि यदि इस स्थल से संबंधित किसी प्रकार की कोई कानूनी अड़चन नहीं है तो इसे चालू करने में अनावश्यक विलंब नहीं किया जाना चाहिए। यदि कानूनी तौर पर कोई रुकावट हो तो उस रुकावट को नियमानुसार दूर करने के वैधानिक प्रयास किये जाना चाहिए। यदि स्थगन आदेश होकर कार्य प्रतिबंधित हो तब तो हम मजबूर हैं किंतु यदि किसी प्रकार का स्थगन ना हो तो कार्य आरंभ किया जाना चाहिए। न्यायालय द्वारा जो निर्देश या निर्णय पारित होता है तो उसका पालन सुनिश्चित किया जाएगा। प्रकरण को वैधानिक स्थिति का परीक्षण करा कर उचित कार्यवाही प्रस्तावित करें।
यह निर्देश निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिए हैं। मंगलवार को ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए महापौर ने कहा कि यदि इस स्थल से संबंधित किसी प्रकार की कोई कानूनी अड़चन नहीं है तो इसे चालू करने में अनावश्यक विलंब नहीं किया जाना चाहिए। यदि कानूनी तौर पर कोई रुकावट हो तो उस रुकावट को नियमानुसार दूर करने के वैधानिक प्रयास किये जाना चाहिए। यदि स्थगन आदेश होकर कार्य प्रतिबंधित हो तब तो हम मजबूर हैं किंतु यदि किसी प्रकार का स्थगन ना हो तो कार्य आरंभ किया जाना चाहिए। न्यायालय द्वारा जो निर्देश या निर्णय पारित होता है तो उसका पालन सुनिश्चित किया जाएगा। प्रकरण को वैधानिक स्थिति का परीक्षण करा कर उचित कार्यवाही प्रस्तावित करें।