top header advertisement
Home - उज्जैन << गोवर्धन सागर सौंदर्यकरण के साथ बड़े नालों के प्रस्ताव दें: महापौर

गोवर्धन सागर सौंदर्यकरण के साथ बड़े नालों के प्रस्ताव दें: महापौर


उज्जैन: शहर में जल भराव की समस्या के निदान और नियमित साफ सफाई सुनिश्चित किए जाने के क्रम में कुछ क्षेत्रों में बड़े नालों की आवश्यकता है, इस हेतु  प्रस्ताव दें । गोवर्धन सागर सौंदर्यकरण की व्यवस्थित योजना बनाएं।
        यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिए हैं।  मंगलवार को आयोजित एक विशेष समीक्षा बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल ने शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निगम की आगामी कार्य योजना पर चर्चा की। महापौर ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
        आपने निर्देशित किया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर ग्रीन वर्टिकल वॉल, विभिन्न स्थानों पर पेवर ब्लॉक, इंजीनियरिंग कॉलेज से पाइप फैक्ट्री चौराहे तक दोनों ओर साइकिल ट्रैक और विभिन्न स्थानों पर साइकिल स्टैंड, शहर में विभिन्न स्थानो पर फाउंटेन स्थापित किए जाने के साथ ही चार बड़ी फागिंग मशीन क्रय किए जाने की कार्यवाही की जाए।
        महापौर ने निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु बड़े नाले निर्माण के प्रस्ताव तैयार किए जाएं।
        शहर के मध्य निर्मित कराए जा रहे नगर वन उद्यान से संबंधित कार्यों को तथा अन्य प्रचलित निर्माण कार्यों को तत्काल पूर्ण करवाया जाए ताकि इसका लोकार्पण शीघ्र कराया जा सके।  बैठक में लोक निर्माण विभाग के एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान और श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी के साथ ही अपर आयुक्त श्री आदित्य नगर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री आर. आर. जारोलिया आदि सम्मिलित रहे।

Leave a reply