top header advertisement
Home - उज्जैन << आंगनवाड़ी सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी

आंगनवाड़ी सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी


उज्जैन 20 सितम्बर। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास उज्जैन शहर क्रमांक-4
द्वारा जानकारी दी गई कि महिला एवं बाल विकास के अन्तर्गत परियोजना कार्यालय उज्जैन शहर
क्रमांक-2, 3 और 4 में रिक्त सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है। परियोजना उज्जैन
शहर क्रमांक-2 में वार्ड-17 ढांचा भवन-3 में श्रीमती निकिता-लक्की बड़ोदिया, वार्ड-26 कंगालपुरा में

श्रीमती पद्मा देवनारायण गोयल, वार्ड-40 प्रताप नगर में श्रीमती पायल-ओमप्रकाश, उज्जैन शहर
क्रमांक-3 में वार्ड-2 अवंतिका कॉलोनी में श्रीमती किरण पिता अरूण मालवीय एवं उज्जैन शहर
क्रमांक-4 में वार्ड-13 मुक्तिधाम में कु.ऐश्वर्या पिता ओमप्रकाश मालवीय, वार्ड-13 जांसापुरा टेकरा में
श्रीमती निर्मला सिसौदिया पति स्व.सन्नी, वार्ड-12 कांगसीपुरा में श्रीमती निर्मला पति संजय चौहान,
वार्ड-34 जयसिंहपुरा-1 में श्रीमती टीना चवरासिया, वार्ड-34 कलालसेरी में श्रीमती यशोदा पिता
ओमप्रकाश का आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर अनन्तिम चयन किया गया। उपरोक्त अनन्तिम चयन
के विरूद्ध यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो 29 सितम्बर तक सम्बन्धित परियोजना कार्यालय में
सप्रमाण प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a reply