top header advertisement
Home - उज्जैन << पूर्ण गरिमा, भव्यता और दिव्यता के साथ हो "वननेस स्टैच्यू" अनावरण कार्यक्रम

पूर्ण गरिमा, भव्यता और दिव्यता के साथ हो "वननेस स्टैच्यू" अनावरण कार्यक्रम


उज्जैन 20 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 21 सितम्बर को
ओंकारेश्वर में हो रहा &quot;स्टैच्यु ऑफ वननेस&quot; का अनावरण कार्यक्रम पूर्ण गरिमा, भव्यता और दिव्यता
के साथ किया जाए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले देश के सभी प्रमुख साधु-संतों का परंपरागत
स्वागत-सत्कार किया जाए। वर्षा ऋतु को देखते हुए आयोजन स्थल तथा यातायात व्यवस्था के लिए
जिला प्रशासन विशेष रूप से संवेदनशील और सतर्क रहे तथा बिन्दुवार प्लानिंग करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस कार्यालय भवन समत्व में ओंकारेश्वर स्थित एकात्म धाम में
एकात्मता की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। संस्कृति मंत्री सुश्री
ऊषा ठाकुर, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। समत्व भवन में अपर
मुख्य सचिव कृषि श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव ऊर्जा
श्री संजय दुबे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक से इन्दौर संभागायुक्त तथा खण्डवा कलेक्टर
वर्चुअली जुड़े।

Leave a reply