top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडी में व्यापारियों की हड़ताल होने से हम्मालों की रोजी रोटी पर छाया संकट

मंडी में व्यापारियों की हड़ताल होने से हम्मालों की रोजी रोटी पर छाया संकट


कृषि उपज मंडी में व्यापारियों, मंडी समिति कर्मचारी के बाद अब हम्मारों ने भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दरअसल व्यापारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं और उन्होंने अपना व्यापार पिछले करीब 25 दिनों से बंद कर रखा है। इसके बाद पिछले कुछ दिनों से मंडी समिति के कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हे, जिससे मंडी में पूरा कामकाज प्रभावित हो गया। प्रदेशभर की मंडियां बंद होने से मंडी में कार्य करने वाले हम्मालों तुलावटी पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है, वह पिछले 25 दिनों से घर परिवार का पालन पोषण करने आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। मध्य प्रदेश हम्माल तुलावटी एकता फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर खान भाई मेव, बिहारी भाई ने बताया कि पिछले करीब 25 दिनों से मंडी बंद है,  यही कारण है की मंडी में रोज कमा कर खाने वाले मजदूरों की हालत बत से बत्तर होती जा रही ही। रोजी रोटी से परेशान हम्मालों  ने एक साथ मिलकर आवाज उठाना शुरू कर दी है। हम्मालों ने मंडी व्यापारियों पर भी आरोप लगाए हैं कि वह कहने को मंडी बंद करके बैठे हैं लेकिन बंद की आड़ में वह अपना व्यापार मंडी के बाहर कर रहे हैं, जिसके कारण मंडी टैक्स का नुकसान तो हो ही रहा है, वही इसका खामियाजा मजदूरों को भी उठाना पड़ रहा है।

Leave a reply