अंतर राज्यीय ठग गिरोह का किया खुलासा
उज्जैन । एसपी सचिन शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता लेकर अंतर राज्यीय ठग गिरोह का खुलासा किया है | यहाँ गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है | ख़ास बात यह है की गिरोह के सदस्य विक्रम नगर ब्रिज के निचे बैठकर डकेती की योजना बना रहे थे | पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली तो तत्काल दबिश दी गई | आरोपियों के पास से सोने के कंगन, चेन, कान के टॉप्स, अंगूठी, नाक का कांटा, सोना चमकाने का पाउडर, दो बाइक, एक रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस , तलवार , चाकू व सरिया जप्त किया गया है | आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे है | गिरोह के सदस्यों ने उज्जैन शहर की तीन वारदात को कबूला है | जिसमे दो वारदात थाना माधवनगर और एक वारदात थाना सेंट्रल कोतवाली की बताई जा रही है | इसके अलावा आरोपियों ने प्रदेश के सागर, पेटलावद, भोपाल कटनी के साथ ही देश के कई राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में वारदात करना काबुली है | आरोपी बर्तन और जेवरात चमकाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे | एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर आरोपी से मिडिया के सामने बर्तन चमकाने का डेमो करवाया |
गिरफ्तार आरोपी में से 3 बिहार के और एक गुजरात का रहने वाला है जिन पर देश भर के कई थानों में पूर्व के भी अपराध दर्ज है