top header advertisement
Home - उज्जैन << 1 साल से गायब 15 साल की बालिका को महिदपुर पुलिस ने जैसलमेर(राजस्थान) से खोजा, आरोपी भी गिरफ्तार।

1 साल से गायब 15 साल की बालिका को महिदपुर पुलिस ने जैसलमेर(राजस्थान) से खोजा, आरोपी भी गिरफ्तार।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालिकाओ को खोजने हेतु विशेष रूप से आदेशित किया गया था। इसी क्रम में महिदपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को जैसलमेर राजस्थान से खोज निकालने में सफलता प्राप्त की है। पिछले साल अक्टुम्बर 2022 माह में ग्राम महू की 14 साल की नाबालिग लड़की को पास के गाव शेरपुर का रहने वाला 22 साल का युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। जिस पर से थाना महिदपुर पर अपराध क्रमांक 478/22 धारा 363 भा द वि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। करीब 1 साल से बालिका के गायब होने से पुलिस अधीक्षक के आदेश से अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नितेश भार्गव, एसडीओपी महिदपुर सुनील कुमार वरकडे द्वारा थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।उक्त टीम द्वारा साइबर सेल उज्जैन की तकनीकी मदद से बालिका को जैसलमेर राजस्थान से खोज निकालने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही बालिका को ले जाना वाला शातिर आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी नाबालिग लड़की को करीब एक साल से गुजरात एवं राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर ले गया एवं शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी युवक उम्र 23 साल निवासी ग्राम शेरपुर को धारा 363,366,376,344,346 भा द वि सहित पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओ में माननीय न्यायलय महिदपुर पेश किया गया जहा से आरोपी जेल भेज दिया गया।

Leave a reply