उत्कृष्ट विद्यालय में भूत-प्रेत का साया बताकर एक वीडियो वायरल
उज्जैन शहर के शास्त्री नगर में संचालित उत्कृष्ट विद्यालय में भूत-प्रेत का साया बताकर एक वीडियो वायरल किया गया है। एपीसी ने जांच के लिए कहा है। उन्होंने वीडियो फेक बताकर इसे वायरल करने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर उज्जैन शहर के उत्कृष्ट स्कूल के इस वीडियो से अभिभावक और बच्चे सहमेह ुए हैं। किसी ने स्कूल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में डरावनी आवाज को डालकर स्कूल में भूत - प्रेत के साए की बात कही गई है।
वीडियो में स्कूल के फोटो का उपयोग कर वॉइस ओवर किया गया। इसमें कहा गया है कि दिन में तो यह स्कूल रहता है, लेकिन रात होते ही भूतों का अड्डा बन जाता है। सुबह स्कूल खुलता तो टेबल - कुर्सी अस्त - व्यस्त मिलते हैं। वीडियो सामने आने पर शिक्षा विभाग के एडीपीसी गिरीश तिवारी ने जांच के आदेश दिए हैं।