महाकाल मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी फैसिलिटी
उज्जैन- महाकाल मंदिर आने वाले उन श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलने वाली है, जो बगैर होटल में ठहरे ही सीधे बाबा के दर्शन करने की इच्छुक है। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए पुराने अन्न क्षेत्र की जमीन पर 17 करोड़ की लागत से आगंतुक भवन बनने जा रहा है। यहां पर श्रद्धालुओं के स्नान, शौचालय से लेकर लाकर और रिफ्रेशमेंट की सुविधा मिलेगी। इसके लिए श्रद्धालुओं को मामूली शुल्क देना होगा।