निर्वाचन कार्य पेंडिंग हुआ तो होगी निलंबन की कार्यवाही
उज्जैन- कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार को टीएल बैठक ली और निर्वाचन के लंबित कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन कार्य पेंडिंग ना रहे अन्यथा निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उन्होंने बारिश से खराब हुई फसल का सर्वे करने की निर्देश भी दिए इसी तरह अधिक बारिश से जिन गांव और शहरों में मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। उनका भी सर्वे कार्य किया जाएगा इसके निर्देश भी दिए गए। उन्होंने 22 सितंबर तक निर्वाचन संबंधित लंबित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।