20 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री चौहान का उज्जैन आगमन प्रस्तावित
उज्जैन 19 सितम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 20
सितम्बर को उज्जैन आगमन प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा 20 सितम्बर
को मेघदूत पार्किंग स्थल, श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र तथा श्रद्धालुओं के लिये जन-सुविधा का
लोकार्पण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उज्जैन भक्त निवास का भूमिपूजन, फेसिलिटी सेन्टर
का भूमिपूजन किया जायेगा। इसके अलावा उज्जैन जिले में नीमनवासा स्थित 1.33 हेक्टेयर
भूमि पर प्लास्टिक क्लस्टर का भूमिपूजन किया जायेगा। साथ ही राज्य स्तरीय रोजगार दिवस
कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा।