top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक एवं महापौर ने किया नगर कोट क्षैत्र का निरीक्षण

विधायक एवं महापौर ने किया नगर कोट क्षैत्र का निरीक्षण


उज्जैन: विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा रविवार को नगरकोट माता मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया एवं निगम अधिकारियों को फायर फायटर लगाकर मंदिर से जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
    निरंतर जारी बारिश से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल भरवा की स्थिाति बनी हुई है, नगर कोट क्षेत्रा की विभिन्न गलियों से साथ ही नगर कोट माता मंदिर में भी जल भराव हो गया जिसका निरीक्षण करते हुए निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर से जल निकासी हेतु फायर फायटर तैनात किया जाए साथ ही मंदिर परिसर में जल भरवा की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।
राहत केन्द्र का निरीक्षण
   लगातार जारी बारिश के कारण निचले और डूब क्षेत्र में जलभराव से बचाव हेतु राहत एवं बचाव कार्य को दृष्टिगत रखते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने एमआईसी सदस्यों एवं निगम अधिकारियों के साथ राहत केंद्र पोरवाल समाज धर्मशाला दानीगेट का अवलोकन कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।
डूब प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
 महापौर श्री मुकेश टटवाल, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह एवं प्रशासकीय अधिकारियों के साथ डूब प्रभावित क्षेत्रों शांति नगर, एकता नगर, सुदर्शन नगर इत्यादि का निरीक्षण किया जाकर भोजन वितरण एवं रेस्क्यू टीम लगाई जाकर क्षेत्र के लोगों को शिफ्ट करने की चर्चा की गई एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 भोजन सेवा की सरहाना
 वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद एवं झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया के निवास पर शांति नगर एकता नगर सुदर्शन नगर एवं अन्यत्र स्थलों पर भोजन सामग्री पहुंचाने हेतु भोजन बनाने का कार्य सतत रूप से जारी है महापौर श्री मुकेश टटवाल, कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम एवं निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने पार्षद के निवास स्थान पर पहुंचकर भोजन बनाने की व्यवस्थ देखते हुए उनके इस कार्य की सराहना की गई।

Leave a reply