भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें निरस्त, कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया
रतलाम-गोधरा खंड में भारी बारिश के कारण किलोमीटर संख्या 597 पर ट्रैक सेटलमेंट की घटना रिपोर्ट हुई थी। डाउन लाइन के माध्यम से इस खंड पर असुविधा न हो, इसके लिए सिंगल लाइन से अप एवं डाउन, दोनों दिशाओं की ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इस वजह से कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
वहीं कुछ ट्रेनें निरस्त की गई हैं। 18 सितंबर को निरस्त की गई ट्रेनों में इंदौर-दौंड एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद नागदा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट व नागदा-दाहोद के मध्य निरस्त, इंदौर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, रतलाम-दाहोद स्पेशल, दाहोद-रतलाम स्पेशल, कोटा-वडोदरा एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट व रतलाम-वडोदरा के मध्य निरस्त, रतलाम-दाहोद स्पेशल, दाहोद-आणंद स्पेशल, बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति एक्सप्रेस, जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस, कानपुर-सेंट्रल अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस शामिल हैं।
इनके अलावा 19 सितंबर को गाड़ी संख्या 09382 रतलाम-दाहोद मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या 09381 दाहोद-रतलाम मेमू स्पेशल और गाड़ी संख्या 22943 दौंड-इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं 19 सितंबर को गाड़ी संख्या 12475 हापा-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, जिसका निर्धारित प्रस्थान समय 8.30 बजे है, उसे 13.00 बजे रिशेड्यूल किया गया है।