निर्वाचन के कार्य में कोई काम पेंडिंग न रहे अन्यथा निलम्बन की कार्यवाही होगी
उज्जैन 18 सितम्बर। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल
भवन के सभागार में समयावधि-पत्रों की विभागवार समीक्षा कर सम्बिन्धत जिला अधिकारियों को
समय-सीमा में कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सर्वप्रथम निर्वाचन के लम्बित कार्यों की
समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि निर्वाचन के कार्य में कोई काम पेंडिंग न रहे, अन्यथा सम्बन्धित
अधिकारी के निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। हाल ही में अधिक बारिश होने के कारण जिन
स्थानों पर फसल खराब होने की स्थिति पर सर्वे कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। इसी तरह
अधिक बारिश से जिन गांवों शहरों में मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका भी सर्वे कार्य किया जाये।
समयावधि-पत्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने निर्वाचन के लम्बित
कार्यों को 22 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। मतदाताओं का भौतिक
सत्यापन शत-प्रतिशत बीएलओ से कराया जाये। कलेक्टर ने ईपिक कार्डों के बारे में भी समीक्षा कर
सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। हाल ही में अधिक बारिश होने के दौरान जिन ब्लॉकों में
अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा बाढ़ राहत में अच्छे काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई
देते हुए निर्देश दियेकि इसी तरह आने वाले समस्त कामों को एक टीम भावना के साथ कार्य किया
जाये। कलेक्टर ने लेकोड़ा सोसायटी में गबन होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की
जाये। इसी तरह ऑडिटर के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बाढ़ राहत के दौरान किसी
परिवार में राशन की कमी होने पर सम्बन्धित परिवार को राशन पहुंचाने में राहत दिलाई जाये। इसी
तरह जिन शालाओं में पानी भर गया है, वहां बच्चों को शाला में न आने दिया जाये।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारी
को आवश्यक निर्देश दिये। शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं कार्यक्रमों को समय-सीमा में
पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री
रोशन कुमार सिंह, एसडीएम तथा सम्बन्धित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।