बड़नगर क्षेत्र में सेमलिया गांव में एक गर्भवती और उसके पति को सुरक्षा दल ने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर बचाया
उज्जैन- उज्जैन के बड़नगर क्षेत्र में सेमलिया गांव में एक गर्भवती और उसके पति को सुरक्षा दल ने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर बचाया। गर्भवती महिला और उसका पति दोनों अत्यधिक वर्षा के कारण बाढ़ में फंस गए थे। बाढ़ में फंसी महिला माला को को लेबर पेन होने लगा। सूचना मिलने पर मदद के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने नागपुर से सेना का हेलिकॉप्टर मंगवाया। हेलिकॉप्टर से महिला और उसके पति को सुरक्षित बचाकर इंदौर में पहुंचाया गया।