top header advertisement
Home - उज्जैन << 36 घंटे के दौरान 13 इंच बारिश, गर्भवती सहित तीन को एयरलिफ्ट किया

36 घंटे के दौरान 13 इंच बारिश, गर्भवती सहित तीन को एयरलिफ्ट किया


बड़नगर में 36 घंटे के दौरान 13 इंच से अधिक बारिश होने से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई। बाढ़ के पानी ने सेमलिया गांव को चारों तरफ से घेर लिया। इसमें गर्भवती फरजाना, पति आसिफ, नौशाद बाढ़ के पानी से बचने के लिए छत पर चले गए।

छत के 4 फीट नीचे बाढ़ का पानी बह रहा था। तेज बहाव के कारण स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ के बोट भी वहां तक पहुंच नहीं पा रहे थे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने ने तुरंत सेना को हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली पत्र लिखा। नागपुर से विंग कमांडर के नेतृत्व में हेलिकॉप्टर रवाना किया गया। हेलिकॉप्टर ने इंदौर में रुककर ईंधन लिया तथा वहां से चलकर सेमलिया में तीनों लोगों का रेस्क्यू किया। हेलिकॉप्टर को बड़नगर में उतारना चाहते थे, किंतु मौसम ठीक नहीं होने के कारण तीनों व्यक्तियों को इंदौर ले जाया गया।

Leave a reply