सेवाधाम जलमग्न, 200 लोगों को सुरक्षित निकाला
उज्जैन | 35 वर्षों में पहली बार भारी वर्षा के चलते सेवाधाम आश्रम परिसर का हिस्सा जलमग्न हो गया। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि रातों-रात पौने दो सौ से अधिक सत्यवती महिला प्रकल्प में निवासरत वृद्ध व दिव्यांग, बहुदिव्यांग महिलाओं को अन्य प्रकल्पों में स्थानांतरित करना पड़ा।
इस समस्या का मुख्य कारण रहा गंभीर बांध का पानी और आसपास के खेतों से आने वाला पानी जो बाहर नहीं निकल पाया। इस स्थिति को काबू में पाने में सुधीर भाई, कांता भाभी, प्रकाश पाटीदार, रूपाली पाटीदार सहित श्री रामकृष्ण बालगृह, मां शारदा बालिकागृह के बच्चों ने जिम्मेदारियां का निर्वाह किया।