तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत में ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज
उज्जैन | भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में जंगली बाबा के घर के पीछे अमृत सागर तालाब में 22 जून को राघव उर्फ गोपाल चौधरी 18 साल व विनीत 16 साल निवासी कालियादेह पैलेस की डूबने से मौत हो गई थी, उक्त मामले में ठेकेदार की लापरवाही पाई गई है।
भैरवगढ़ पुलिस ने जांच में पाया कि अमृत सागर तालाब को गहरा किया पर पाल नहीं बनाई। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जाने की वजह से दोनों लड़कों की जान गई। पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में तालाब का गहरीकरण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।