top header advertisement
Home - उज्जैन << आरटीओ कार्यालय अमला आज से अवकाश पर

आरटीओ कार्यालय अमला आज से अवकाश पर


उज्जैन| अपनी विभिन्न व लंबित मांगों को लेकर आरटीओ कार्यालय का अमला सोमवार से सामूहिक अवकाश पर रहेगा। आरटीओ कार्यालय के अजय पांडे ने बताया कि मध्यप्रदेश परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संगठन के आह्वान पर सभी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

दरअसल कई बार संगठन के जरिए मांगों को लेकर शासन के जिम्मेदारों को अवगत करवाया जाता रहा लेकिन मांगें पूरी नहीं हुई, केवल आश्वासन ही मिलते रहे। लिहाजा अमले को सामूहिक अवकाश पर जाने जैसा कदम उठाने को विवश होना पड़ा है।

Leave a reply