रतलाम रेल मंडल में ट्रैक धंसने का मामला
रतलाम रेल मंडल में भारी बारिश के बाद हुए लैंड स्लाइड की वजह से दिल्ली-- मुंबई रेल मार्ग का अप ट्रैक बाधित है। शनिवार शाम अमरगढ-पंचपिपलिया स्टेशनों के बीच ट्रैक धंस गया था । जिसकी मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । 400 से ज्यादा मजदूर, इंजीनियर्स और रेलवे एक्सपर्ट रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे हैं । तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेने प्रभावित है। ये सभी ट्रेने डायवर्ट कर चलाई जा रही है साथ ही कई ट्रेनों को निरस्त और शार्ट टर्मिनेट भी किया है।
वहीं, इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए रेलवे बोर्ड डायरेक्टर और महाप्रबंधक आर. एन. सुनकर भी रतलाम पहुंचे और घटनास्थल के लिए अमरगढ़ रवाना हुए हैं। घटना को लेकर श्री सुनकर ने कहा कि ऐसी घटनाएं होनी नहीं चाहिए, ऐसी घटनाएं रोकने के लिए जो ज़रूरी फैसले लेने होगे, लेंगें।
इसके पहले शनिवार सुबह इसी अप ट्रैक पर चट्टानें गिरने से दर्शन एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया था ट्रैक क्लियर करने के कुछ घंटे बाद ही, इसी अप ट्रैक पर तीन किलोमीटर रतलाम की तरफ स्थित रेलवे ट्रैक की मिट्टी बह गई। इन दोनों हादसों की वजह से हजारों रेल यात्रियो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।