सुदर्शन नगर और शांति नगर में नाव से रेस्क्यू
उज्जैन में शुक्रवार शाम से लगातार हो रही तेज बारिश के बाद शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए, शांति नगर,एकता नगर और सुदर्शन नगर में तो हालात ऐसे बिगड़े की यहाँ पर नाव चलानी पड़ी और शाम तक करीब 150 लोगो को उनके घर से निकालकर रेस्क्यू किया गया।
उज्जैन में शुक्रवार शाम 5 बजे से शुरू हुई बारिश शनिवार शाम तक होती रही। वेधशाला से प्राप्त आकंड़ो के अनुसार बीते 24 घंटे में अब तक करीब 6 इंच बारिश दर्ज की गई है। इधर शहर और जिले के अलग अलग क्षेत्रो में हो रही बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भरा गया। सबसे ज्यादा हालात शांति नगर एकता नगर और सुदर्शन नगर के हालात सबसे ज्यादा ख़राब हुए। यहाँ कई जगह पर घुटने तक और कई जगह 5 फ़ीट तक पानी भर गया जिससे वहां रहने वाले लोग घरों में फंस गए।एसडीआरएफ की टीम ने लगातार काम करते हुए शाम 6 बजे तक करीब 150 लोगो को निकलकर शेल्टर होम में पहुंचाया। इसके अलावा एटलस चौराहा,केडी गेट,गणगौर दरवाजा, दशहरा मैदान जैसे क्षेत्रो में भी जल भराव रहा। तेज बारिश के बाद शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ने से बड़े पुल के ऊपर से शिप्रा नदी बहने लगी। शिप्रा नदी का पानी कई धर्मशाला रेस्टोरेंट और आसपास की दुकानों में घुस गया।शांति नगर और सुदर्शन नगर में घरो में पानी घुसने के बाद यहाँ नाव चलने लगी तो मंत्री मोहन यादव, कांग्रेस नेता अजित सिंह ,राजेंद्र वशिष्ठ रहवासियों के बाच हालात का जायजा लेने पहुंच गए। यहाँ लोग भड़क गए और उन्होंने आरोप लगाया की नाले की सफाई नहीं होती है हर साल इस तरह की स्थिति बनती है इसके बाद भी कोई नहीं सुनता , इस बार चुनाव है तो सभी यहाँ देखने आ रहे है।