top header advertisement
Home - उज्जैन << एकात्मता की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिले के मुख्य मन्दिरों और तीर्थस्थलों में एलईडी के माध्यम से करवाया जायेगा

एकात्मता की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिले के मुख्य मन्दिरों और तीर्थस्थलों में एलईडी के माध्यम से करवाया जायेगा


उज्जैन 16 सितम्बर। मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री
शिवशेखर शुक्ला ने एकात्मता की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के लाईव प्रसारण के सम्बन्ध में
प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। उल्लेखनीय है कि

एकात्मधाम के अन्तर्गत आदिगुरू शंकराचार्य की 108 फीट की एकात्मता की मूर्ति का अनावरण
सोमवार 18 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जायेगा। इस
कार्यक्रम का लाईव प्रसारण होगा। इस तारतम्य में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने समस्त
एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि एकात्मता मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम को जिले
के प्रमुख मन्दिरों अथवा तीर्थस्थलों में एलईडी लगवाई जाकर लाईव प्रसारण कराया जाये। इस
हेतु इंटरनेट कनेक्शन और एलईडी की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाये। यह लाईव
प्रसारण 18 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

Leave a reply