top header advertisement
Home - उज्जैन << भारी वर्षा में निरन्तर कार्यरत है होमगार्ड और एसडीईआरएफ

भारी वर्षा में निरन्तर कार्यरत है होमगार्ड और एसडीईआरएफ


उज्जैन 16 सितम्बर। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीईआरएफ/होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट
द्वारा जानकारी दी गई कि विगत 15 सितम्बर से जिले में लगातार भारी वर्षा हो रही है। इस
कारण से जिले के अनेक इलाकों में पानी भरने की स्थिति और कई क्षेत्र डूब की स्थिति में
आ गये हैं। जिले के सभी घाटों पर शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ चुका है। साथ ही गंभीर डेम
के पांच गेट कुल 14 मीटर तक खोले जा चुके हैं।
ऐसे में होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ जवानों को पहले से ही निर्देशित कर टीमों के रूप
में सभी स्थानों पर तैनात कर दिया गया है। साथ ही उपरोक्त स्थिति के निर्मित होने पर
नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत 150 होमगार्ड/एसडीईआरएफ के अतिरिक्त
जवानों को तैनात किया गया है। जिले के विभिन्न स्थानों के लिये नौ डीआरसी तैयार कर
मय आपदा उपकरणों के उन्हें आपदा से निपटने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a reply