top header advertisement
Home - उज्जैन << केडी गेट क्षेत्र में हो रहे कार्य के मामले में पिछले 4 से 5 महिनों से फाइलों के कार्य लेटलतीफी से चल रहे, तत्काल 3 टीमों का गठन किया गया, कार्यों को तीन हिस्से में किया विभाजित

केडी गेट क्षेत्र में हो रहे कार्य के मामले में पिछले 4 से 5 महिनों से फाइलों के कार्य लेटलतीफी से चल रहे, तत्काल 3 टीमों का गठन किया गया, कार्यों को तीन हिस्से में किया विभाजित


उज्जैन- उज्जैन केडी गेट क्षेत्र में हो रहे चौड़ीकरण कार्य के मामले में सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान ने पिछले 4 से 5 महिनों से फाइलों को अटका के रखी गई हैं। इस मामले में एमआईसी सदस्यों ने अफसरों को घेरा। यह बात नगर निगम आयुक्त रोशनकुमार सिंह ने भी मानी कि केडी गेट क्षेत्र में जो कार्य हो रहे हैं। वे संतोषजनक नहीं हो पा रहे हैं। केडी गेट क्षेत्र में हो रहे कार्यों के लिए तत्काल 3 टीमों का गठन किया गया और कार्यों को तीन हिस्से में विभाजित करने की घोषणा की गई।

Leave a reply