उज्जैन चरक भवन में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र कक्ष के बाहर परेशान हो रहे लोग, पिछले 1 महिने से नहीं बने जन्म प्रमाण पत्र
उज्जैन- उज्जैन चरक भवन में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र कक्ष के बाहर परेशान हो रहे लोग। करीब डेढ़ से दो महीनों से नहीं बने जन्म प्रमाण-पत्र। और न ही किसी जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन किया गया हैं। जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण कई बच्चों को आंगनवाड़ी सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। और कई बच्चों को स्कूल एडमिशन करवानें में दिक्कता़ें का सामना करना पड़ रहा हैं।