धोखाधड़ी के बाद जिला सहकारी बैंक में किसानों का हंगामा
उज्जैन में किसान क्रेडिट कार्ड से करोडो रुपए की धोखाधड़ी और हेराफेरी का मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को कई किसान जिला सहकारी बैंक में प्रदर्शन करने पहुंचे । किसानों की मांग पर बैंक से किसानों के स्टेटमेंट निकाले गए तो किसानों के पैरो से जमीन खिसक गई। दो किसानों की मौत के बाद राशि निकाल ली गई। कई किसानो की लोन राशि जमा होने के बाद भी उनके खाते में लाखों रुपए की ड्यू राशि दिखा रहा है।
लेकोड़ा सेवा सहकारी संस्था के सेकेरेट्री के पद पर कार्यरत निशिकांत चव्हाण द्वारा किसानों को राशि कम देने और बिना बताए राशि निकालने का मामला सामने आया है। किसानों ने आरोप लगाया कि चव्हाण ने किसानों के ऋण से चार गुना अधिक ऋण निकला लिया । मामला तब सामने आया जब किसान बैंक में ऋण लेने पहुंचे तो पता चला की पहले से किसानों का ओवर ड्यू चल रहा है। मामले अब तक एफआईआर दर्ज नहीं होने और किसानों को सही जानकारी उपलब्ध नहीं करवाने को लेकर किसानो ने जिला सहकारी बैंक की भरतपुरी शाखा में प्रदर्शन किया। किसानो ने आरोप लगाया कि सेकेरेट्री निशिकांत चव्हाण 700 किसानों से 8 करोड़ रुपए का गबन कर फरार है। इसके बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। किसानो के बीच बैंक के एमडी विशेष श्रीवास्तव पहुंचे तो उन्हें भी किसानो ने घेर कर खरी खोटी सुना दी।