फर्जी पत्रकार और चिकित्सा अधिकारी बनकर डॉक्टरों से अवैध वसूली
उज्जैन के महिदपुर में फर्जी स्वास्थ्य अधिकारी बनकर डाक्टरों से अवैध रुप से वसूली करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह में दो महिला और एक पुरुष शामिल थे। आरोपी पिछले तीन दिनों से महिदपुर और जगोटी के क्षेत्रो में अस्पताल संचालित करने वाले डाक्टरों को धमका कर अपने आप को चिकित्सा अधिकारी बताते हुए अवैध वसूली कर रहे थे।
महिदपुर में दो महिला और एक पुरुष गिरोह बनाकर 12 सीत. से क्षेत्र में चिकित्सालय संचालित करने वाले डाक्टरों को धमका रहे थे। तीनों अपने आप को चिकित्सा अधिकारी बताकर रुपए की मांग कर रहे थे। तीनों का जगोटी में एक क्लिनिक पर डॉक्टर से बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ। गुरुवार को प्रभारी ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनीष उथरा को एक धमकी भरा फोन आया जिसमें महिला ने अपने आप को चिकित्सा अधिकारी बताते हुए कहा की हमें सीएमएचओ ने निरीक्षण के लिए भेजा है। महिला ने डॉक्टर से 10 हजार रुपए की मांग की। जिसके बाद डॉ उथरा ने उज्जैन में कलेक्टर कार्यालय और सीएमएचओ कार्यालय में निरीक्षण करने के लिए भेजी गई टीम की जानकारी ली। उन्हें पता चला की ऐसी कोई टीम महिदपुर नहीं भेजी गई है। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भारतसिह चौहान निवासी उज्जैन, रिंकु सौगानी उज्जैन और लीना श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 419,384,385,386 में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से तीनों को जेल भेज दिया।