top header advertisement
Home - उज्जैन << निगम गैंग ने हटाई पांच अवैध गुमटिया

निगम गैंग ने हटाई पांच अवैध गुमटिया


उज्जैन: नगर पालिक निगम अतिक्रमण गैंग द्वारा गुरुवार को सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत के क्रम में कोयला फाटक के सामने निजातपूरा की तरफ मार्ग पर पांच गुमटियां अवैध रूप से लगाकर गैरेज संचालित किया जा रहा था। उक्त गुमटियों को हटाने की कार्यवाही की गई।
  उक्त गुमटियों के गैरेज संचालकों द्वारा गाड़ियां अनावश्यक रूप से सड़कों पर अतिक्रमण करते हुए रखी जाती थी जिससे आवागमन भी अवरूद्ध हो रहा था साथ ही सफाई व्यवस्था भी समुचित रूप से नही हो पाती थी एवं गंदगी पसरी रहती थी।

Leave a reply