top header advertisement
Home - उज्जैन << आज से आयोजित होगी इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अन्तर्गत गतिविधियां

आज से आयोजित होगी इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अन्तर्गत गतिविधियां


उज्जैन: शहरी एवं आवासन कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा भी भागीदारी की जा रही है। स्वच्छता लीग अन्तर्गत आज 15 सितम्बर से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिसमें उज्जैन शहर की टीम महापौर श्री मुकेश टटवाल के नेतृत्व में अवंति वारियर्स के रूप में सहभागिता करेगी।
 इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अन्तर्गत आज 15 सितम्बर शुक्रवार से स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ टॉवर चौराह पर किया जाएगा जिसमें कार्यक्रम की रूप रेखा निर्धारण एवं किए जाने वाले कार्यक्रमों का विमोचन, इंडियन स्वच्छता लीग एवं सफाईमित्र सुरक्षा शिविर का शुभारम्भ, प्रतिभागियों को टी शर्ट एवं कैप का वितरण, अवंति वारियर्स के कप्तान का परिचय एवं लोगो का अनावरण, कचरा मुक्त शहर पर संवाद, इन्डियन स्वच्छता लीग पर आधारित नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति दी जाएगी एवं समस्त 54 वार्डो में डोर टू डोर जाकर माय गवरमेंट पर नागरिकों द्वारा आईएसएल में भागीदारी हेतु पंजीयन किया जाएगा।
16 सितम्बर 2023 को प्लॉगिंग अभियान अन्तर्गत पर्यटक स्थलों, नदियों/घाटों के किनारों की साफ सफाई करना, रंग रोगन करना, स्वच्छता शपथ दिलाना, एकल उपयोगी प्लास्टिक प्रतिबंध के संबंध मे जागरूकता बढ़ाना एवं प्लोगिंग करना, समस्त पर्यटक स्थलों पर हरा -गीला, सूखा-नीला अभियान के अनुरूप सूखे और गीले कचरे को कचरे के डिब्बों मे अलग अलग रखने हेतु अभियान चलाना, इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु, निकाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए अन्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त आईएसएल फ्लैशमोब का भी आयोजन किया जाएगा।
17 सितम्बर 2023 नानाखेड़ा बस स्टेंड का रूपांतरण अन्तर्गत बस स्टेंड की साफ़-सफाई, रंगाई -पुताई, स्वच्छता स्लोगन एवं पेंटिंग, बुक बैंक स्थापित करना, वेस्ट टू आर्ट सेल्फी पॉइंट, आर्टिफेक्ट स्थापित करना, आवश्यकतानुसार गमले एवं पौधे लगाना, ख़राब बसों का सौन्दर्यीकरण कर थ्री आर अंतर्गत उपयोग किया जाना, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, शी लाउन्ज का पुनः प्रारम्भ करना, यात्रियों के लिए आधारभूत सुविधाएँ (बैठक हेतु बेंच, पेयजल आदि) विकसित करना, आवश्यकतानुसार पेंचवर्क, घास-झाड इत्यादि की कटाई, एंट्रेंस पर बोर्ड स्थापित करना।
इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में एनसीसी, एनएसएस, युवा संगठन, आरडब्ल्यूए, एनजीओ, संगठनों को इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में भाग लेने के लिए सक्रिय किया जायेगा, आयोजन-पूर्व गतिविधियों की विशिष्टता का मूल्यांकन किया जाएगा, स्वछच्ता लीग का उद्देश्य प्रमुख स्थानों, हिल स्टेशनों और पर्यटन स्थलों पर स्च्छता जिम्मेदारी और भागीदारी के लिए युवा समूहों को संगठित करना। कचरा मुक्त शहरों के लक्ष्य हेतु युवाओं द्वारा समभागीता करना हेतु प्रेरित करना है।
सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन
इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अन्तर्गत दिनांक 15 सितम्बर से 17 सितम्बर 2023 तक समस्त झोन अन्तर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएगे जिसमें अन्तर्गत लाभार्थियों की पहचान कर शासन की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित सफाईमित्रों को योजनाओं का लाभ, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, यूनिफ़ॉर्म - पी पी ई उपकरण वितरण, स्वास्थ्य बीमा, आई.डी. कार्ड वितरण, मांग अनुसार प्रशिक्षण इत्यादि सुविधाओं से लाभान्वित किया जएगा।

Leave a reply