top header advertisement
Home - उज्जैन << सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में टैक्सी कार हेतु निविदाएं आमंत्रित

सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में टैक्सी कार हेतु निविदाएं आमंत्रित


उज्जैन 15 सितम्बर। सहायक श्रमायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि कार्यालय के विभागीय
उपयोग हेतु एक चारपहिया टैक्सी कार मासिक दर पर वाहन चालक सहित मोहरबंद निविदाएं
पंजीकृत एजेन्सियों से आमंत्रित की गई है। निविदाएं आगामी 21 सितम्बर को शाम 5.30 बजे तक
सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में स्वीकार की जायेंगी। और 22 सितम्बर को इसी कार्यालय में शाम
4.30 बजे खोली जायेंगी। निविदा की शर्तें एवं निविदा फार्म सहायक श्रमायुक्त कार्यालय से 200
रुपये जमा कर प्राप्त किये जा सकते हैं अथवा श्रम विभाग की वेब साइट labour.mp.gov.in से
नि:शुल्क डाउनलोड किये जा सकते हैं।

Leave a reply