top header advertisement
Home - उज्जैन << खेल अलंकरण समारोह 16 सितम्बर को

खेल अलंकरण समारोह 16 सितम्बर को


उज्जैन 15 सितम्बर। प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार 16 सितम्बर को दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री
श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को प्रदेश के दो वर्ष 2021-22 के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और
खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले व्यक्तियों की एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी

और लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करेंगे। इसी समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान खेलों
एमपी यूथ गेम्स के लोगों और मेसकॉट को भी लाँच करेंगे। साथ ही वे खेलों इंडिया स्मॉल सेंटर्स का
वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती याशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति
में टी.टी. नगर स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे खेल अंलकरण समारोह का आयोजन होगा।

वर्ष 2021 के पुरस्कार

एकलव्य पुरस्कार- अंशिका कनौजिया साफ्टेनिस भोपाल, शिखा चौहान क्याकिंग-कैनोइंग
इंदौर, पूजा कुश्ती देवास, श्रुति सरवैया वूशु अशोकनगर, अर्जुन ठाकुर शूटिंग होशंगाबाद, कन्या नैय्यर
तैराकी इंदौर, इकराम अली खान एथलेटिक्स विदिशा, गोपाल ठाकुर रोइंग देवास, सिद्धी छतवानी
शूटिंगबॉल भोपाल।
विक्रम पुरस्कार - आध्या तिवारी सॉफ्टटेनिस नर्मदापुरम, एनी जैन तैराकी इंदौर, आरती नाथ
क्याकिंग-केनोइंग धार, मनीषा कीर शूटिंग भोपाल, सुदिप्ती हजेला घुड़सवारी इंदौर, श्रेयांशी परदेशी
बैडमिंटन इंदौर, नैन्सी जैन खो-खो जबलपुर, कंचन ज्योति दीक्षित कबड्डी इंदौर, राबिनी चौहान
सॉफ्टबाल देवास, पूनम शर्मा जूडो भोपाल, रोहित बाजपेई योगा इंदौर, भगवना सिंह कुशवाह साहसिक
खेल भोपाल, रत्नेश पाण्डे साहसिक खेल सतना।
विश्वामित्र पुरस्कार - श्री पारितोष शर्मा कराते ग्वालियर, श्री विनय प्रजापति कुश्ती भोपाल,
मोहन लाल बम्बोरिया मल्लखम्ब उज्जैन।

Leave a reply