67वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 21 सितम्बर से उज्जैन में
उज्जैन 15 सितम्बर। 67 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता दिनांक 21 सितम्बर से
उज्जैन मे आयोजित की जावेगी। प्रतियोगिता अन्तर्गत जिम्नास्टिक, मलखम्ब एवं परम्परागत लाठी
प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्रदेश के विभिन्न संभागों के लगभग 700 प्रतिभागी शालेय
खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा
की अध्यक्षता में प्रतियोगिता के आयोजन का लेकर एक बैठक का आयोजन आज दिनांक 15
सितम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री
आनन्द शर्मा, सहायक संचालक श्री महेन्द्र खत्री एवं एडीपीसी गिरीश तिवारी एवं ने विभिन्न समिति
के संयोजको एवं सह सयोजकों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक
का संचालक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पुरालाल शर्मा ने किया।
बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्र आर्य, प्राचार्य श्री मुकेश त्रिवेदी, श्री अनिल
जैन, श्री अशोक सक्सेना, श्री प्रदीप देशपाण्डे, श्री एस. अहिरवार, श्री शशि बोरखेड़िया, श्रीमती अर्चना
श्रीवास्तव श्रीमती तनवीर खान, श्री रामसिंह बनिहार, श्री अनिल निकम, श्री मोतिलाल डागरे आदि
उपस्थित थे।