संभागीय बाल भवन में मानसून मैजिक 2023 आयोजित
उज्जैन 14 सितम्बर। संभागीय बाल भवन की सहायक संचालक श्रीमती अंजली खड़गी द्वारा
जानकारी दी गई कि विक्रम कीर्ति मन्दिर परिसर स्थित बाल भवन द्वारा मानसून मैजिक 2023 के
अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं (गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला) का आयोजन विगत 22 से 25
अगस्त तक किया गया था। इसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के तथा संस्थागत
बालक/बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया। इसका पुरस्कार वितरण समारोह विगत 12 सितम्बर को
अभिरंग नाट्य गृह कालिदास अकादमी में रखा गया। इसके अन्तर्गत विजेता रहे बालक/बालिकाओं को
श्री एलएन कंडवाल संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं श्री शेरसिंह ठाकुर अध्यक्ष
बाल कल्याण समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इसमें श्री विशाल शिंदे, श्री अनिल देवलासे द्वारा कार्यक्रम में सहयोग दिया गया और
डॉ.अंजना चौहान द्वारा कार्यक्रम का संचालन तथा श्रीमती खड़गी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।