स्व.पं.भातखंडे की पुण्यतिथि के अवसर पर सांगितिक सभा 19 सितम्बर को
उज्जैन 14 सितम्बर। शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा जानकारी दी
गई कि संगीत मूर्धन्य पं.विष्णुनारायण भातखंडे की पुण्यतिथि के अवसर पर विगत वर्ष की भांति इस
वर्ष भी सांगितिक सभा का आयोजन मंगलवार 19 सितम्बर को शाम 7 बजे त्रिवेणी संग्रहालय
जयसिंहपुरा में किया जायेगा।
इस सभा में भोपाल के पं.उमाकांत गुंदेचा द्वारा ध्रुपद गायन किया जायेगा। इनकी संगत
पखावज पर हल्दवानी उत्तराखंड के श्री हृदयेश चौपड़ा करेंगे। इसके पश्चात पं.सुंदरलाल और कुमार
श्रोतिक करेले द्वारा बांसुरी जुगलबंदी की जायेगी। इनकी संगत तबले पर भोपाल के श्री अशेष
उपाध्याय करेंगे।