top header advertisement
Home - उज्जैन << शाप्रावि खलाना में एफएलएन मेले का हुआ आयोजन

शाप्रावि खलाना में एफएलएन मेले का हुआ आयोजन


उज्जैन। शासकीय प्राथमिक विद्यालय खलाना में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किए गए प्रावधान के अन्तर्गत निपुण भारत द्वार 2027 तक सम्पूर्ण देश में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) मिशन लक्ष्य प्राप्ति हेतु एफएलएन मेले का आयोजन किया गया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक शहजाद खान के अनुसार इस मिशन का मुख्य उद्देश्य पालकों, खासकर माताओं को सिखाने हेतु भागीदारी बढ़ाने का है।
इस मेले के आयोजन के मुख्य बिंदु शारीरिक एवं बौद्धिक विकास, भाषा कौशल, गणित की पूर्व तैयारी कौशल, बच्चों का कोना, भाषा विकास, सामाजिक भावनात्मक विकास पर वक्ताओं ने मार्गदर्शन दिया।
सामाजिक, भावनात्मक विकास के इस आयोजन में शिक्षक रश्मि शर्मा, अन्नपूर्णा शास्त्री, बाबूलाल देपन, जनशिक्षक दिनेश शास्त्री के अतिरिक्त पालकगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अक्षरसाथी, वालंटियर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रश्मि शर्मा ने किया।

Leave a reply