माधव नगर अस्पताल का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से हो रहा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने 10 टीबी के मरीजों को गोद लिया
उज्जैन 14 सितम्बर। टीबीमुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत टीबी उन्मूलन के लिये
जनभागीदारी का अभियान चलाया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने नि:क्षय मित्र बनने
के लिये उन्होंने माधव नगर अस्पताल के 10 टीबी के मरीजों को गोद लिया। इस अवसर पर उन्होंने
टीबी के मरीजों को पौष्टिक पोषण आहार भी वितरण किये। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि
सरकार सर्वहारा वर्ग के हितों के साथ-साथ स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं पर भी विशेष ध्यान दे रही है।
गरीब, पिछड़े, निर्धन व्यक्तियों की सरकार चिन्ता पालकर उनकी निरन्तर सेवा के लक्ष्य को आगे
बढ़ा रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कार्यक्रम के बाद माधव नगर अस्पताल में भर्ती
मरीजों के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी और सम्बन्धित चिकित्सकों को मरीजों के उपचार के बारे में
आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के बारे में हो या अन्य कार्यों को सब समान रूप से
सरकार सबके हितों का ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है। टीबी से मुक्त भारत का बीड़ा देश के
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री टीबीमुक्त भारत अभियान चलाया है। उन्होंने लोगों से अपील
की कि नि:क्षय मित्र बनकर टीबी के रोगियों की सहायता करने का संकल्प लें। कोई भी सामान्य
नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर-सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान नि:क्षय मित्र बन सकते हैं। अपनी
सुविधा अनुसार नि:क्षय सहायता के लिये रोगियों का चयन कर सकते हैं और टीबी के मरीजों को
मासिक पोषण आहार किट देकर उनकी जांच व रोजगार से जोड़कर उनकी मदद करके अपना योगदान
दे सकते हैं। इस अवसर पर श्री अभय विश्वकर्मा, डॉ.एचपी सोनानिया, श्री महेश खंडेलवाल, श्री संजय
अग्रवाल, श्री आनन्द खिची, डॉ.एसके सिंह, टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ.विजय मरमट, डॉ.विक्रम रघुवंशी,
डॉ.दीप्ति सिंह आदि उपस्थित थे।