गांव में सड़क निर्माण एवं पुलिया निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी
उज्जैन 14 सितम्बर। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सीमेन्ट-कांक्रीट रोड एवं
पुलिया निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने विभिन्न ग्रामों में
लाखों रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण विधिवत किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन
यादव ने गुरूवार 14 सितम्बर को क्षेत्र के आलमपुर उड़ाना, पंथपिपलई, सिलोदामोरी आदि ग्रामों में
सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया और मतानाखुर्द में पुलिया निर्माण से आवागमन में
ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी और बारिश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने की राह सुगम
होगी। इसी तरह उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने रामवासा में ग्रामीणों की सुविधा के लिये मांगलिक
कार्यक्रम आदि कार्यों के लिये स्थाई टीन शेड निर्माण का भूमिपूजन किया। इसी तरह ग्राम नायाखेड़ी
में सीसी रोड एवं पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस दौरान कार्यक्रमों में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए
कहा कि ईश्वर की कृपा से सरकार के द्वारा क्षेत्र में कई निर्माण कार्य कराये गये हैं और निरन्तर
विकास के कार्य ग्रामीणों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कार्य कराये जा रहे हैं। क्षेत्र में माता-बहनों
के रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की दृष्टि से निनौरा के समीप और नागझिरी उज्जैन में गारमेंट
के कारखाने खुल गये हैं। इनमें क्षेत्रीय बहनों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उज्जैन जिले में
एवं उज्जैन शहर में तथा उज्जैन के आसपास निरन्तर विकास के कार्य हो रहे हैं, चाहे शहर में श्री
महाकालेश्वर मन्दिर में विस्तारीकरण का कार्य हो या सड़कों को आपस में जोड़ने का काम हो, तेज
गति से कार्य हो रहे हैं। बदलते दौर में आज के समय में कितना बदलाव आया है, यह सब
क्षेत्रवासियों के सामने है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने रामवासा में एक नया ट्रांसफार्मर एवं तीन
पुराने ट्रांसफार्मरों को शीघ्र सुधारा जायेगा। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के
अन्तर्गत बालिका को स्वीकृति-पत्र वितरित किये।