top header advertisement
Home - उज्जैन << किसानो ने ज्ञापन दिए प्रदेश भर में

किसानो ने ज्ञापन दिए प्रदेश भर में


मध्य प्रदेश में इन दिनों किसान किसी न किसी कारण से परेशान नजर आरहा है उसके पीछे कई कारण है एक कारण नहीं है ऐसे में आज अन्नदाताओं ने प्रदेश भर में तहसील स्तर पर वार्षिक ज्ञापन सौंपे.जिसमे .हर साल किसान अपनी समस्याओं को लेकर देते हैं ये ज्ञापन तो देते है लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नहीं है इस साल तो किसानों को धोखाधड़ी के साथ ग़बन का भी शिकार होना पड़ा किसान क्रेडिट कार्ड में पहले धोखाधड़ी कांड हुआ था...जिसमें बेशकीमती ज़मीनों को औने पौने दामों में नीलाम किया गया था....और अब इसी केसीसी में अब सचिव द्वारा कृषकों को चूना लगा कर ग़बन कांड को अंजाम दिया गया है....इन सब समस्या को लेकर किसानो ने आज अपनी आवाज बुलंद की 

Leave a reply