विक्रम विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार, NSUI ने किया यूनिवर्सिटी का घेराव, ज्ञापन सौंपकर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार और छात्रों की समस्या को लेकर आज एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय का घेराव करते हुए प्रभारी कुलपति को ज्ञापन दिया। छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहां की समस्या हल नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय में हो रहे करोड़ों रुपए के घोटाले और छात्रावासों की समस्या को लेकर आवाज उठाई जा रही है। लेकिन आज तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। जिसके चलते छात्रों में नाराजगी व्याप्त है। इसको लेकर आज एक बार फिर एनएसयूआई ने आवाज बुलंद करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय का घेराव किया और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।स दौरान छात्रों ने प्रभारी कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। नाराज छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समस्याओं का जल्दी ही समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।