top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर पहुंचे WWE रेसलर सौरव गुर्जर

महाकाल मंदिर पहुंचे WWE रेसलर सौरव गुर्जर


WWE NXT में सांगा के नाम से पहचाने जाने वाले भारतीय पहलवान और हाल ही में रणवीर कपूर की ब्रह्मास्त्र फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले सौरव गुर्जर गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुए। आरती के बाद गर्भगृह के गेट से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

WWE में धमाल मचा रहे भारतीय रेसलर सांगा उर्फ सौरव गुर्जर देर रात महाकाल मंदिर पहुंचे। तड़के 2 बजे भस्म आरती में शामिल हुए। वे धोती - सोले में नजर आए। सौरव ने नंदी हॉल में बैठकर 1 घंटे तक आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। सौरव ने मंदिर समिति की व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं दोबारा फिर आऊंगा, धन्य हो गया बाबा महाकाल के दर्शन कर।'

हाल ही में WWE में एक जीत के बाद सांगा ने पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसका एक खास वीडियो अपलोड किया और सभी को चुनौती दी थी। सौरव ने कहा, 'अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल रिंग में रुद्राक्ष पहनकर और मस्तक पर त्रिपुंड लगाकर उतरता हूं, ताकि दुनिया हमारे सनातन धर्म को जाने, भगवान महाकाल के दर्शन कर धन्य हो गया हूं।'

Leave a reply